June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2022। सप्ताह विक्रम संवत् 2079, आषाढ़ शुक्ला 4/5, वार – रविवार , दिनांक -03/07/2022 से आरंभ होकर आषाढ़ शुक्ला 10 , शनिवार , दिनांक – 09/07/2022 तक रहेगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा ?

पाठकों के संशय की निवृत्ति हेतु विशेष-
जातक अपनी जन्म राशि से राशिफल देखें या प्रचलित नाम से राशिफल देखें ?
विवाह में, सभी संस्कारों में, यात्रा में ,ग्रहगोचर विचार में, जन्म राशि से विचार करना चाहिए नाम राशि से नहीं। गृह कार्य में, ग्राम वास विचार में, मंत्र ग्रहण करने में, युद्ध के विचार में ,नौकर रखने में, नौकरी करने में नाम राशि से विचार किया जाता है जन्म राशि से नहीं।
यथोक्तं –
विवाहे सर्वसंस्कारे यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशि प्रधानत्वं नामराशिं न चिंतयेत् ।। गृहे ग्रामे तथा मन्त्रे युद्धे वा स्वामिसेवके । नामराशि प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिंतयेत् ।।

1.मेष
चू-चे-चो-ला, ली-लू-ले-लो-अ ( अश्विनी १-४, भरणी १-४, कृत्तिका-१)
मेष राशि के जातक यदि इस सप्ताह कोई विशेष कार्य या कोई नया कार्य आरंभ करने जा रहे हैं तो कृपया उसे मंगलवार सायं तक के लिए न करें अन्यथा आपके द्वारा निर्मित समस्त योजनाएं विफल हो सकती है। इस दौरान शत्रुओं से विशेष सावधान रहें। कृपया अपने दांतों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा दांत दर्द से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि मंगलवार सायं से शनिवार तक का समय आर्थिक दृष्टिकोण से लाभप्रद रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं।
निवारण- सोमवार को भगवान शिव को ” ओउम् नमः शिवाय” मंत्र जल अर्पण करें।

2. वृषभ
ई-उ-ए ,ओ-वा-वी-वू , वे-वो (कृत्तिका २-४, रोहिणी १-४, मृगशिरा-१-२)
वृषभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत से मंगलवार सायं तक के समय में पेट संबंधित रोग उत्पन्न होने से इंकार नहीं किया जा सकता है अतः आहार ग्रहण करते समय विशेष ध्यान रखें। यदि आप इस सप्ताह कोई विशेष कार्य करने जा रहे हैं तो कृपया उसे सप्ताह के शुक्रवार एवं शनिवार के दिन ही क्रियान्वित करें अन्य दिनों को टालने का प्रयास करें अन्यथा आपके द्वारा निर्मित समस्त योजनाएं विफल हो सकती है। शुक्रवार एवं शनिवार तक का समय लाभप्रद रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं।
निवारण- सोमवार से गुरुवार तक अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें एवं सोमवार को भगवान शिव की विशेष आराधना करें।

3. मिथुन
का-की,कु-घ-ड़-छ,के,को,ह (मृगशिरा-३-४, आर्द्रा १-४, पुनर्वसु १-३)
मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत तो आर्थिक लाभ के साथ होने के आसार प्रतीत हो रहे हैं किंतु मंगलवार सायं से गुरुवार तक के समय में आहार ग्रहण करते समय विशेष ध्यान रखें अन्यथा उदर विकार उत्पन्न होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि इस सप्ताह आप कोई विशेष कार्य करने जा रहे हैं तो कृपया उसके लिए शुक्रवार एवं शनिवार का समय यथासंभव टालने का प्रयास करें अन्यथा आपके द्वारा निर्मित योजनाएं विफल हो सकती है ‌इस दौरान आपको किसी अप्रिय समाचार के मिलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है ।
निवारण- १.मंगलवार से शनिवार तक नित्य अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें।
२. सप्ताह के सातों दिन यथासंभव हनुमानजी की उपासना करें।

4.कर्क
ही,हू-हे-हो-डा, डी-डू-डे-डो (पुनर्वसु-१,पुष्य-१-४,आश्लेषा १-४)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव युक्त रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत में कोई आर्थिक नुकसान होने से इंकार नहीं किया जा सकता है अतः रकम लेनदेन करते समय एवं व्यापार करते समय विशेष सावधान रहें। मंगलवार से गुरुवार तक के मध्यकाल में आर्थिक लाभ की भी संभावनाएं प्रतीत हो रही है। किंतु शुक्रवार एवं शनिवार को आहार ग्रहण करते समय विशेष ध्यान रखें अन्यथा पेट दर्द या गैस संबंधित उदर-विकार उत्पन्न हो सकता है।

निवारण-नित्य अपनी माता जी के चरणस्पर्श करके ही दिन की शुरुआत करें एवं बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।

5. सिंह
मा-मी-मू-मे, मो-टा-टी-टू- टे (मघा-१-४, पूर्वाफाल्गुनी-१-४, उत्तराफाल्गुनी-१)
सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत सामान्य रहने के आसार के साथ ही मंगलवार से गुरुवार तक का समय किसी आर्थिक नुकसान एवं शारीरिक कष्ट उत्पन्न होने के संकेत प्रदान कर रहा है कृपया इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें एवं रकम लेनदेन करते समय और व्यापार करते समय विशेष सावधानियां रखें । किंतु शुक्रवार एवं शनिवार का समय लाभप्रद रहने के भी आसार प्रतीत हो रहा है।
निवारण- मंगलवार को संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें।

6.कन्या
टो-प-(प्र )-पी,पू- ष-ण-ठ,पे-पो (उफा.-२-४, हस्त- १-४,चित्रा-१-२)
कन्या राशि के जातकों को सप्ताह के आरंभ में कोई अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकता है कृपया इस दौरान अपने शत्रुओं से विशेष सावधान रहें अन्यथा वे आपको शारीरिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। किंतु मंगलवार से गुरुवार तक का समय मध्यम रहने के आसार के साथ ही शुक्रवार एवं शनिवार को किसी आर्थिक नुकसान होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है अतः इस दौरान व्यापार करते समय या रकम लेनदेन करते समय विशेष सावधान रहें।
निवारण – अपनी माता जी के चरणस्पर्श करके सप्ताह की शुरुआत करें एवं मंगलवार को गाय को गुड़ खिलाएं।

7.तुला
रा-री,रू-रे-रो-ता,ती-तू-ते
(चित्रा-३-४, स्वाति-१-४, विशाखा-१-३)
तुला राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ के साथ सप्ताह की शुरुआत होने का शुभ संयोग तो बन रहा है किंतु सप्ताह के मंगलवार सायं से गुरुवार तक का समय कष्टप्रद रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं इस दौरान आपको कलहकारी योग, आर्थिक नुकसान एवं संतान से मतभेद जैसे संकट का सामना करना पड़ सकता है अतः सावधान रहें। हालांकि शुक्रवार , शनिवार के दिन मध्यम रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं।
निवारण- मंगलवार को हनुमानजी की उपासना एवं गौसेवा करें।

8. वृश्चिक
तो,ना-नी-नू-ने,नो-या -यी-यू
(विशाखा-१, अनुराधा-१-४, ज्येष्ठा-१-४)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सप्ताह के रविवार से गुरुवार तक का समय सुखद एवं लाभप्रद ही रहने के शुभ संयोग प्रतीत हो रहा है किंतु शुक्रवार एवं शनिवार का दिन कष्टप्रद रहने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है इस दौरान किसी अप्रिय समाचार के मिलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कृपया इस दौरान शत्रुओं से विशेष सावधान रहें।

निवारण- शुक्रवार को सफेद वस्त्र धारण करें एवं शनिवार को काले तिल के साथ आटा और शक्कर मिलाकर चींटियों को खाने के लिए दें।

9.धनु
ये- यो- भ-भी,भू- ध- फ -ढ-,भे
(मूल-१-४,पूर्वाषाढ़ा-१-४,उत्तराषाढ़ा-१)
धनु राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में मानसिक तनाव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है इस दौरान आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं । किंतु सप्ताह के मंगलवार से शनिवार तक का समय सुखद एवं लाभप्रद ही रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं।
निवारण – सोमवार को “ओउम् नमः शिवाय” मंत्र से भगवान शिव को जल अर्पण करें।

10. मकर
भो-जा-जी, खी-खू-खे-खो, ग-गी
उत्तराषाढा २-४,श्रवण- १-४, धनिष्ठा-१-२)
मकर राशि के जातकों के लिए सप्ताह का रविवार से गुरुवार तक का समय कष्टप्रद रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं इस दौरान आपको राजकीय बाधा जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है एवं शारीरिक कष्ट उत्पन्न होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कृपया इस दौरान वाद-विवाद से यथासंभव बचने का प्रयास करें अन्यथा आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है ।
किंतु शुक्रवार एवं शनिवार का समय सुखद रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं।
निवारण-रविवार से गुरुवार तक गौसेवा करें।

11. कुंभ
गू-गे,गो-सा-सी-सू, से- सो-द
(धनिष्ठा-३-४, शतभिषा-१-४,पू.भा.-१-३,)
कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक लाभ प्राप्त होने का शुभ संयोग तो बन रहा है किंतु इस दौरान व्यापार संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले उस पर पुनर्विचार अवश्य करें। मंगलवार से शनिवार तक का समय कष्टप्रद रहने के भी आसार प्रतीत हो रहे हैं। इस दौरान आपको शारीरिक कष्ट उत्पन्न हो सकता है एवं आपके द्वारा लिए गया निर्णय का विपरीत परिणाम सामने आ सकता है अतः सावधान रहें।
निवारण-सोमवार को भगवान शिव को “ओउम् नमः शिवाय” मंत्र से गाय का कच्चा दूध एवं बिल्वपत्र अर्पण करें

12. मीन
दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (पूभा.-१, उ.भा.-४, रेवती- ४)
मीन राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत आर्थिक दृष्टिकोण से लाभप्रद रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं किंतु शुक्रवार एवं शनिवार का समय कष्टप्रद रहने की भी संभावनाएं प्रतीत हो रही है इस दौरान आपको शारीरिक कष्ट उत्पन्न होने के साथ ही किसी के साथ मतभेद या वाद – विवाद जैसी समस्याएं भी संभावित है अतः सावधान रहें
निवारण- मंगलवार एवं शनिवार को संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें।

राजगुरु रामदेव उपाध्याय (शास्त्री-आचार्य, ज्योतिष विद्)
9829660721

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!