June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2024। बुधवार शाम से अंचल में बादलों ने डेरा डाल रखा है। शुक्रवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ की दिखणादी रोही, हेमासर, बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, अभयसिंहपुरा, रीड़ी में बादल बरसे। वहीं शाम को कल्याणसर नया, पूराना, ऊपनी, बाना में झमाझम बरसात की सूचना मिली है। वहीं निकटवर्ती बीदासर इलाके में मूसलाधार बरसात की सूचनाएं आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ शहर में भी बरसात प्रारंभ हो गई और बाजार की गलियों में पानी भर गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अलवर, भरतपुर, टोंक में मेघ गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बता देवें पश्चिमी चूरू में भी जोरदार बरसात होने की सूचनाएं आ रही है।

बरसात से हुई अव्यवस्थाओं ने किया परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास में गणेश मंदिर के पास एक गली में बुरी तरह से कीचड़ पसरा है और नागरिकों का घरों से निकलना दुभर हो गया है। वहीं बाजार में अनेक वाहन पानी भरे होने के कारण नालियों में धंसते व उसे निकालने में परेशान होते नागरिक नजर आए। गांधी पार्क के पास आज सुबह एक ग्रामीण पानी में गिरे जिन्हें आस पास के दुकानदारों ने मदद कर पानी से बाहर निकाला। वहीं गांव लिखमादेसर के जीएसएस में गुरूवार को पानी भर गया जिससे ग्रामीणों ने दुर्घटना की आंशका भी जताई। गांव ठुकरियासर में स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे कटाव आ गया है। ग्रामीणों ने टोल के खिलाफ नाराजगी जताते हुए दो जगह टोल लेने व दुर्घटना से बचाव का कोई उपाय नहीं करने का आरोप लगाया। गांव के हनुमानसिंह गोदारा ने बताया कि 20 घंटे पहले से इस कटाव की टोल पर सूचना देने के बावजूद टोल कार्मिकों ने ध्यान नहीं दिया है और ग्रामीणों ने ही पत्थर रख कर वैकल्पिक व्यवस्था की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्याणसर पुराना में भी जमकर बरसे बादल, गांव की गुवाड़ में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास में गलियां हुई जलमग्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार की गलियों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ शहर की ओर उमड़ घुमड़ कर आए काले बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी पार्क के पास नाले में बाइक धंसने से बुरी तरह से परेशान हुए ग्रामीण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास की गली में लोगों का घर से निकलना हुआ बंद, पसरा कीचड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार के चौक पर सैंकड़ो राहगीरों ने परेशानी का अनुभव किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर के पास सड़क किनारे आया कटाव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी में हो रही है अच्छी बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्याणसर नया में हो रही है झमाझम बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ की दिखणादी रोही में शुक्रवार सुबह हुई बरसात। (फोटो-हरि जाखड़)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा की रोही में शुक्रवार सुबह हुई अच्छी बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव हेमासर में सुबह अच्छी बरसात हुई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में आज सुबह हुई अच्छी बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ऊपनी में जमकर बरसे बादल, कई घरों में भरा पानी।

 

 

error: Content is protected !!