June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2024। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने आज श्रीडूंगरगढ़ व सेरूणा थानों का निरीक्षण करते हुए कानून व्यवस्था का फीड बैक लिया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ थाने में गणमान्य नागरिकों की बैठक ली गई जिसमें आईजी ने क्षेत्र के सभी अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हर एक गैंगस्टर का ठिकाना जेल ही है और इनसे प्रेरित होने वाले युवाओं की काउसलिंग करें। उनकी मॉनिटरिंग की जाए व अभिभावक युवा बच्चों को समय देते हुए उनका मोबाइल भी चैक करें। युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर कंट्रोल करें। उनसे रोजाना बातचीत जरूर करें ताकि उनके विचारों व कार्यों पर परिजनों की नजर रह सकें। इस दौरान उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ में साम्प्रदायिक सौहार्द व समन्वय बनाए रखने की बात कही। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं के बारे में कहा कि ग्रामीण जागरूक हो। वे एहतिहात बरतें और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने बिहार में ग्राम सुरक्षा दल की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर जनसहयोग से कैमरे भी लगावाएं जाए। आईजी ने कहा कि पुलिस द्वारा पूरे बीकानेर रेंज में अपराध के प्रति जीरो टोलरेंस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ने आगामी बजट में श्रीडूंगरगढ़ के लिए ट्रैफिक जाप्ता अलग से स्वीकृत करवाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक व महावीर माली ने ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए सहयोग करने की मांग की। पारीक ने कहा कि क्राइम क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है परंतु यहां पुलिस स्टाफ की कमी है। किसानों की जेब कट जाती है और पुलिस पहुंच ही नहीं पाती है। माली ने कृषि मंडी से पुस्तकालय तक गश्त की व्यवस्था करने की मांग की। पार्षद सोहन ओझा ने ट्रैफिक स्टाफ देने की मांग की। सीआई इंद्र कुमार ने चौकी में स्थाई नियुक्ति शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीओ निकेत पारीक भी मौजूद रहें। आईजी ने सीओ कार्यालय व श्रीडूंगरगढ़ थाने का निरीक्षण भी किया। सभी पुलिस कार्मिक इस दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहें।

सेरूणा थाने में का निरीक्षण कर, ली व्यवस्थाओं की जानकारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा थाने में आईजी ओमप्रकाश का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। थाने में रेड कारपेट बिछाया गया व गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां उनकी अगुवाई में सीओ निकेत पारीक भी पहुंचे। थानाधिकारी पवन कुमार ने आईजी ओमप्रकाश को थाना क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी दी। आईजी ने सेरूणा क्षेत्र में अपराधों के प्रति पुलिस के सक्रिय रहने व जीरो टोलरेंस पर कार्य करने के निर्देश दिए।

सेवा सदन कार्यकारिणी ने दिया ज्ञापन। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी सेवा सदन उपाध्यक्ष बजरंगलाल सोमाणी, महामंत्री नारायण कलाणी, उपमंत्री मनोज झालरीया व नंदकिशोर राठी, सदस्य पवन राठी ने समाज के भवन में नव निर्माण में लाखों का गबन करने के आरोपी के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा थाने में आईजी ने जवानों को किया प्रोत्साहित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ थाने का किया निरीक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा में किया आई जी का रेड कारपेट लगाकर सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ निकेत पारीक ने सेरूणा व श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बारे में दी जानकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणमान्य नागरिकों ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं।

 

error: Content is protected !!