श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2025। अपने घर को सुंदर सपनों जैसा सजाने की चाहत हो तो आज ही श्री वीर इंटीरियर व डेकोर पहुंच जाए। आज के समय में घर सुकून व शांति देने वाला होना चाहिए, जो लगातार बढ़ रहे बाहरी तनावों से मुक्ति दे सकें। हर व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान घर ही होता है। अब आपके घर को सुंदर, शांत व सुसज्जित व सुविधाजनक बनाने के सपने को पूरा करने में क्षेत्र वासियों की मदद करेंगे श्री वीर बिग्गाजी इंटीरियर एंड डेकोर के डिजायनर। श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर घूमचक्कर रोड पर स्थित पुराने बिजली घर के पास गांव धीरदेसर पुरोहितान के निवासी सीताराम व परमेश्वरलाल जाखड़ ने अपना नवीन प्रतिष्ठान शुरू किया है। जिसमें घर को आलिशान एवं भव्य बनाने के लिए समस्त आधुनिकतम सजावटी सामान उपलब्ध होंगे। प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, किसान नेता तोलाराम जाखड़, कांग्रेस नेता रमेश बासनीवाल, मंडी व्यापारी नारायण सोमाणी, बजरंगलाल पारीक, पूर्व सरपंच रतनसिंह सिहाग, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत, सुरजनसर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, अन्नाराम भामूं, भंवरलाल जाखड़, चैनाराम भूकर, मूखराम भूकर, श्यामलाल सारण, नारायणसिंह, अमरसिंह, प्रकाशसिंह राजपुरोहित, गिरधारीसिंह, सुखदेवसिंह, कालूराम नाई, तोलाराम नाई, केशरदेव, मेघाराम मेघवाल, किशनलाल, कुनणाराम सुथार सहित बड़ी संख्या में मौजीज लोग अतिथि रूप में पहुंचें। सभी का प्रोपराईटर परमेश्वरलाल जाखड़ ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
शहरों तक भागने की मजबूरी खत्म, किफायती दरों पर मिलेगा बेहतर क्वालिटी सामान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़-वासियों को अपने घरों को सजाने के लिए बड़े शहरों का रूख करना मजबूरी सा बना हुआ था ऐसे में अब ये मजबूरी श्रीवीर बिग्गाजी इंटीरियर एंड डेकोर के खुलने से समाप्त हो गई है। संचालक सीताराम जाखड़ ने बताया कि यहां पर डेकोरेटिव लाईट, गार्डन लाईट, झूमर, ग्रास, फांउटेन, फ्लोरिंग, वाल पेपर, पीवीसी पैनल, डब्ल्यूपीसी लोवर्स, यूवी मार्बल शीट, मैजिक टाईल सहित सभी प्रकार का इंटीरियर डेकोरेशन का सामान उचित कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। सामान की बेहतरीन क्वालिटी ही हमारी पहचान कायम करेगी। सीताराम ने एक बार सेवा का मौका देने का आग्रह सभी क्षेत्रवासियों से किया है। जाखड़ ने बताया कि वर्तमान में इंटीरियर सजावट के इतनी अधिक वैरायटी में सामान आ गए है कि अब केवल नए घर मे ही नहीं पुराने को भी नया रूप दे सकते है। यानी कभी भी किसी भी घर में इन सामानों को पूर्ण विश्वसनीयता के साथ प्रयोग में लिया जा सकता है। अनेकों ऐसे आईटम आ गए है जिनमें तो कोई बड़ा मिस्त्री कार्य भी नहीं होता और बस घर लेजाकर सीधे ही रखना या टांकना होता है। जिससे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते है।