July 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2024। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) की बीकानेर ब्रांच ने 1 जुलाई को आईसीएआई भवन में 76वां सीए दिवस धूमधाम से मनाया। सोमवार सुबह 9:00 बजे ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंतसिंह बैद ने ध्वजारोहण किया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ सीए सदस्यों का सम्मान किया गया। बैद ने बताया कि बारह दिन चले कार्यक्रमों में योगा, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, सीए रन फॉर विकसित भारत आदि अनेक सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभिन्न आयोजनों के क्रम में 28 जून 2024 को इसी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में श्रीडूंगरगढ़ की आपणो गांव सेवा समिति को जन सेवक सम्मान दिया गया। समिति अध्यक्ष मनोज डागा ने समिति कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए जीव मात्र की सेवा को समिति का ध्येय बताया। डागा सहित समिति सदस्यों ने सम्मान ग्रहण किया और एसोसिएशन का आभार भी जताया। क्षेत्र के अनेक लोगों ने समिति सदस्यों को सम्मान के लिए शुभकामनाएं भी दी। ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा, ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा, सीए राजेंद्र लुनिया, सीए बृज गोपाल दैया, सीए कुशल दफ्तरी, सीए माणक चंद कोचर, सीए राकेश जाखड़, सीए वीरेंद्र सुराणा, सीए मोहम्मद असलम, सीए नंदकिशोर बजाज, सीए श्रीकांत ओझा, सीए मेहुल प्रताप बिश्नोई, सीए वसीम राजा, सीए मनमोहन मोदी, सीए मानसी मुंदड़ा, सीए मदन गोपाल मोदी और अन्य सीए सदस्य और विद्यार्थी पूरे 12 दिवसीय सभी आयोजनों में सक्रिय रहें। सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ आयोजनों में भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आपणो गांव सेवा समिति अध्यक्ष मनोज डागा सहित सदस्यों ने लिया बीकानेर में जन सेवक सम्मान।
error: Content is protected !!