June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2024। जिले भर के विभिन्न थानों में रविवार को दर्ज अपराध के मामलों को पढ़े एक साथ एक नजर में, श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विशेष पेशकश क्राइम फाइल में और सतर्क रहें।

पति पत्नी व बेटी ने की मारपीट, महिला ने करवाया मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेएनवीस थाने में मातेश्वरी कॉलोनी निवासी विमला पत्नी राजेंद्र जाट ने श्रवण यादव उसकी पत्नी व पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने रविवार सुबह करीब 9.30 बजे उसके व उसके पति व पुत्री के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई गोविंदसिंह को दी है।

दो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बज्जू थाने में चक 7 बीजेएम निवासी पूनमचंद पुत्र बीरबलराम विश्नोई ने इसी गांव के राजाराम पुत्र अर्जुनराम, रामनिवास पुत्र राजाराम विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 11 जून को उसके साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को दी है।

मारपीट की घटना में दो पक्षों ने परस्पर करवाए मामले दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में हीरालाल पुत्र केशुराम जाट निवासी बरसिंहसर ने इसी गांव के सहीराम पुत्र रामजस जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा और उसकी जेब से 10,857 रूपए निकाल लिए। इसी मामले में परस्पर मामला दर्ज करवाते हुए सहीराम पुत्र रामजस जाट ने हीरालाल, खींयाराम व केशुराम के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर इनकी जांच एएसआई हनुमंत सिंह को दी है।

भारतमाला पर दुर्घटना में युवक ने गवाई जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देशनोक थाने में गौतम पुत्र आदित्य नारायण सिखवाल निवासी निम्बी जोधा, लाडनू ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके दोस्त कमल सोनी ने भारतमाला पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था जिस पर सामने नीलगाय आ गई और गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कमल सोनी की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मालाराम को दी है।

error: Content is protected !!