June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2024। सात फैरों के बंधन का साथ तोड़कर पति ने बीमार पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवा छोड़ गया और घर बसाने से इंकार कर दिया। पीड़िता सीता पुत्र बलवरीसिंह नायक हाल निवासी आड़सर ने थाने पहुंच कर टिब्बी, हनुमानगढ़ निवासी अपने पति दीनदयाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2014 में खुडेरा, रतनगढ़ में हुआ। उसके पिता ने सभी दान दहेज, नगदी, गहने विवाह में दिए परंतु पति दीनदयाल सदा ही एक मोटरसाइकिल व एक लाख नगदी के लिए तंग परेशान करता। वह दो नाबालिग बच्चों के लिए उसकी शारीरिक व मानसिक क्रुरता सहन कर रही थी। परंतु पांच माह पहले जब उसे गुर्दे की बीमारी हुई तो पति उसे हनुमानगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती करवा चला गया। उसकी माँ ने अस्पताल पहुंच कर उसकी दवा करवाई। आड़सर में उसकी माँ व मामा, भाई ने उसे पूरी दवा दिलवा देने के बाद पति को बुलाया तो वह नहीं आया और दहेज की मांग पर अड़ा रहा। उसने घर बसाने से मना कर दिया। 26 मार्च 2024 को आरोपी नशे में आड़सर आया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दी है।

error: Content is protected !!