June 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। क्षेत्र के गांव आड़सर बास पुरोहितान से एक विवाहिता ने जरिए इस्तगासा 26 वर्षीय संतोष ने अपने पति व सास, ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए स्त्रीधन बरामद करवाने की मांग की है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2015 मे नापासर निवासी उसका पति मुकेश पुत्र मुन्नालाल वाल्मीकि के साथ हुआ। सास ससुर ने कम दहेज का उलाहना देते हुए समाज में नाक कटवा देने की बात कही। पति भी आए दिन एक मोटरसाइकिल व एक लाख नगदी के लिए मारपीट करता। पति ने साढे चार पहले उसके बच्चे के साथ गर्भवती स्थिति में घर से निकाल दिया। पिता दलिप कुमार वाल्मीकि व पीहर वाले भी ससुराल भेजने पर अड़े है। पति ने बिना दहेज बसाने से मना करते हुए बिना दहेज आ जाने पर जान से मारने की धमकी दी वहीं पीहर वाले उसे जबरन ससुराल भेजने चाहते है। पीहरवाले कह रहें है कि ससुराल वाले चाहे रखे या मार दे, जाना उसी घर में होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दे दी है।

error: Content is protected !!