July 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स (कपिला स्वामी) 17 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की प्रतिभाएं लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन कर रही है परंतु क्षेत्र के भामाशाहों के प्रत्यक्ष प्रतिभा प्रोत्साहन से दूरी एवं सरकारी लालफीताशाही, इन दोनों की उलझन में क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलने के बजाए निराशा हाथ लग रही है। ऐसे में जरूरी है कि क्षेत्र के सभी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी समझें और क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद कर क्षेत्र का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए अपना दायित्व निभाएं। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा क्षेत्र के सभी जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान करती हुई पढ़ें यह स्पेशल रिपोर्ट।

लगातार तीन बार की स्टेट चैंपियन बनी श्रीडूंगरगढ़ की बेटी, संसाधनों की कमी से नेशनल में पिछड़ी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है लेकिन कस्बे के ओमप्रकाश सारस्वत की पुत्री भूमिका सारस्वत ने ऐसे खेल को चुना जिन खेलों में अभी तक लड़कियां काफी पीछे है। भूमिका ने लगातार कई चुनौतियों के बाद पावर-लिफ्टिंग खेल को चुना एवं कस्बे के बलवान जीम के माध्यम से अपने निजी स्तर पर तैयारियां शुरू की। तैयारियों को ताकत का सहारा मिला तो बेटी ने लगातार तीन स्टेट प्रतियोगिताएं जीत कर श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन किया है। भूमिका ने गत वर्ष यूनिवर्सिटी चैंपियन बन कर तमिलनाडू में इंटर-यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लिया। वहीं गत वर्ष ही पावरलिफ्टिंग इंडिया फैडरेशन द्वारा आयोजित ओपन स्टेट में चैंपियन बन पटियाला, पंजाब में नेशनल खेला। गत वर्ष के दोनों नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में पहुंचने के सामने आया कि पावर-लिफ्टिंग किट के अभाव में भूमिका अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में गत वर्ष तत्कालीन विधायक गिरधारीलाल महिया ने इस खिलाड़ी को पावर-लिफ्टिंग कीट के लिए विधायक कोष से 60 हजार रुपए की स्वीकृति दे दी। लेकिन यह लालफीताशाही का ही उदाहरण रहा कि कागजी कार्रवाहियों के दौर में छह माह बीत जाने के बाद भी यह कीट खिलाड़ी तक नहीं पहुंच पाई है।
19 को पटियाला में दिखाएगी दम, किट के अभाव में उम्मीदें कम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भूमिका ने गत दिनों उदयपुर में आयोजित हुई इस वर्ष की फैडरेशन स्टेट चैंपियनशिप में स्टेट चैम्पियन का तीसरा खिताब अपने नाम कर लिया। वह 16 जून से 21 जून तक पटियाला पंजाब में चलने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 19 जून को अपने वेट कैटैगरी में दम खम दिखाएगी। लेकिन इस बार भी नेशनल में किट-कास्टयूम नहीं होने की कमी रहेगी। भूमिका ने 11-12 मई 2024 को उदयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट प्रतियोगिता में अपने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्कावेट में 135 किलो, बैंच प्रेस में 55 किलो, डेड लिफ्ट 115 किलो उठाकर कुल भार 305 किलो उठाया और प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद रविवार को बीकानेर में आयोजित नेशनल ट्रायल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भूमिका को अब नेशनल खेलने मंगलवार को पटियाला रवाना होगी। लेकिन उनके सामने समस्या कॉस्टयूम की खड़ी हो गई है। भूमिका के पिता ओमप्रकाश सारस्वा ने बताया कि वे बेटी के सहयोग के लिए हर समय खड़े है परंतु अब साधारण परिवार में करीब एक लाख रुपए के खर्च से किट व कॉस्टयूम दिलवाया जाना संभव नहीं है। भूमिका ने भी भरे गले से बताया कि विधायक कोटे से कास्ट्यूम के लिए पूर्व विधायक को डिजायर दी थी और राशि भी स्वीकृत हो गई परंतु अभी तक कॉस्टयूम नहीं मिल पाई है। भूमिका ने बताया कि खेल में अपना सौ प्रतिशत देने के बावजूद वह पावर लिफ्टिंग कास्टयूम की कमी के कारण पीछे रह जाती है।

“पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने महिला खिलाड़ी की कॉस्टयूम के लिए 60 हजार की राशि स्वीकृत की थी व मेरी ग्राम पंचायत को कार्रकारी एंजेसी बनाया गया था। कार्रवाही जारी है लेकिन आचार संहिता के कारण विलंब हो गया और अब तीन कंपनियों से कोटेशन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हम प्रयास करेंगे की शीघ्र ही कॉस्टयूम मिल सकें।” सुनील दुगलिया, सरपंच ग्राम पंचायत टेऊ

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक ने 5 अक्टूबर 2023 को स्वीकृत की 60 हजार की राशि, करीब 9 माह बाद भी नहीं मिली कॉस्टयूम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भूमिका ने उदयपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में 57 किलो भार वर्ग में हासिल किया गोल्ड।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को बीकानेर में भूमिका ने नेशनल के ट्रायल में भी गोल्ड जीता।
error: Content is protected !!