June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की विशेष पेशकश रोजगार समाचार में आप पढें युवाओं के लिए निकली विभिन्न विभागों की सैंकड़ो भतिर्यों के बारे में जानकारी। बेरोजगार युवाओं और नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं तक जरूर पहुंचाए ये खबर, जिससे वे स्वयं की योग्यता अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकें।
डीआरडीओ में 12 वैकेंसी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने जूनियर रिसर्च फैलो के 12 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 20 जून तक किए जा सकेंगे और इच्छुक अभ्यर्थी https://drdo.gov.in/drdo पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।
यूपी पंचायत में 4821 पद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर के 4821 पदों पर 30 जून तक आवेदन मांगे गए है। अधिक जानकारी के लिए https://panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर देख सकते है।
सेंट्रल बैंक में 3000 पोस्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 3000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 17 जून तक किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए https://portal.mhrdnats.gov.in/ पर जाकर देख सकते है।
एनएफएल में 164 पद निकले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनएफएल में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 164 पदों पर भर्ती निकली है। इसके ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई 2024 तक लिए जाएंगे। इसमें लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.nationalfertillizers.com पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।
प्रोग्रामर भर्ती में बढ़ाए पद, आवेदन की तिथि भी बढ़ाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जनवरी 2024 को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 216 प्रोग्रामर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए। विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप उक्त पदों हेतु दिनांक 15 जून 2024 से 4 जुलाई 2024 को 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र पुन आमंत्रित किए जाते है। ऑनलाईन आवेदन के लिए अभ्यर्थयों को आयोग के ऑनलाईन पोर्टल http://rpsc.rajsthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को क्लीक कर अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
बीएसएफ में स्टैनोग्राफर के लिए निकली भर्ती।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीएसएफ में स्टैनोग्राफर व अन्य पदों पर 1526 पदों पर भर्ती निकली है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 तक है। वहीं इच्छुक अभ्यर्थी www.bsf.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।

error: Content is protected !!