June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2022। आजकल नागरिकों में अपना भविष्य जानने या अपनी समस्याओं का समाधान ज्योतिष के माध्यम से ढूंढने का प्रचलन बढ़ रहा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ में हाई स्कूल रोड पर स्थित श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय में निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर लगाया जाएगा। दो दिवसीय शिविर का सोमवार दोपहर 12.15 बजे उद्घाटन होगा। कल दोपहर बाद चार बजे तक नागरिक यहां शिविर में परामर्श लाभ ले सकेंगे। मंगलवार को नागरिक सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक तथा शाम को 4 बजे से 6 बजे तक निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे। समाजसेवी मांगीलाल बोथरा द्वारा आयोजित शिविर में ज्योतिषाचार्य पंडित रामदेव उपाध्याय अपनी सेवाएं देंगे। उपाध्याय ने बताया कि दो दिवसीय इस ज्योतिषीय शिविर में जन्मपत्री और हस्तरेखा के अवलोकन व अध्ययन से अनेक समस्याओं के समाधान बताएं जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!