July 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2024। बिजली के कम वोल्टेज और बार बार ट्रिपिंग से किसान बुरी तरह से परेशान है और भ्रष्टाचारी कंपनी के खिलाफ प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में किसानों ने आज जाखासर 132 केवी जीएसएस पर धरना प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही चार पांच दिनों बाद आंदोलन के रूप में किसान उपखंड अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। किसान कंपनी कार्मिकों को जीएसएस से बाहर निकाल कर तालाबंदी कर चाबी वॉचमैन को सौंप देंगे। ये चेतावनी भारतीय किसान संघ के किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने धरना स्थल से दी है। जीएसएस के बाहर किसान धरने पर बैठे है और किसानों ने समस्या समाधान नहीं होने पर धरने को आंदोलन का रूप देने की चेतावनी दी है। जाखड़ ने बताया कि जाखासर 132 केवी एवं पूनरासर 132 केवी जीएसएस का कार्य माल सहित एक निजी कंपनी को दिया था। इस कंपनी के कार्य में घटिया सामग्री उपयोग में ली जा रही है और कार्य भी लंबित है। उन्होंने विभागीय अधिकारी व ठेकेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ये ठेका कार्य निरस्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण आक्रोश में है और अगले चार-पांच दिन में प्रशासन ने हमारी सुनवाई नहीं की तो इस कार्य को शुरू नहीं करवाया गया तो  धरना आंदोलन का रूप ले लेगा और किसान एसडीम ऑफिस का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जो लिपापोती की जा रही है। किसान कंपनी द्वारा नियुक्त चार-पांच कार्मिकों क उनको बाहर निकाल कर जीएसएस की बाउंड्री के ताला लगाकर अंदर वॉचमैन को चाबी सौंप देंगे। जाखड़ ने कहा कि प्रशासन खेती-बाड़ी की सीजन में किसानों को सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर ना करें। धरने प्रारंभ होने पर सरपंच प्रतिनिधि मालाराम सारण, गुलाब सिंह, रेवंत राम, सुरजाराम, नारायण राम, रामरख, सरवन राम, रामनिवास, तेजू सिंह, समंदर राम, मांगीलाल एवं अन्य ग्रामीण साथ में रहे।

error: Content is protected !!