July 1, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2024। आस पास की अपराध खबरों में पढें निकटवर्ती सहजरासर में हुई चोरी की वारदात हुई। वहीं बाधनू व तेजरासर में मारपीट के मामले दर्ज हुए है।
घर में घुसकर नगदी गहने चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू थाना क्षेत्र के गांव सहजरासर निवासी रामकुमार नाथ पुत्र ओमनाथ ने अपने घर में चोरी की वारदात का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 21 जून की रात करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर संदुक का कुंटा कब्जा तोड़ कर 2 सोने के मंगलसूत्र, ओम का पैंडेल, मांगटीका, 2 मूर्त, 2 जोड़ी लॉंग, 2 नाक की बाली, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 2 जोड़ी बाजु, 1 जोड़ी चांदी का कड़ा एवं 15 हजार नगदी चोरी कर लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामनिवास को दी है।
मारपीट के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर थाने में इसी गांव के 30 वर्षीय लालचंद पुत्र बाबूलाल नायक ने तेजरासर निवासी रामस्वरूप पुत्र लिछुराम गाट व लालमदेसर निवासी रामनिवास पुत्र भोमाराम सारण के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की तथा जातिसूचक गालियां निकाली। उसकी दुकान के गल्ले में से 5 हजार रूपए जबरदस्ती निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व जांच सीओ शालिनी बजाज को दी गई है।
मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में बाधनू निवासी हुक्माराम पुत्र बुधाराम मेघवाल ने इसी गांव के बाबूलाल, श्रवणकुमार, मूलाराम, रामनिवास, राजेश जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी सरियों से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया व जातिसूचक गालियां देते हुए आईंदा जान से मारने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ हिमांशु शर्मा को दिया है।

error: Content is protected !!