July 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आज समिति के सभागार में बुलाई गई। कोरम पूरा नहीं होने की दशा में बैठक तो स्थगित हुई लेकिन मौजूद सरपंचों, ज़िला परिषद सदस्यों व मौजूद अधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में बिजली पानी के मुद्दे गूंजते रहें व समाधान नहीं होने पर सरपंचों ने आक्रोश भी जताया। लोकतंत्र के पहले सदन के रूप में पंचायत समिति की इस बैठक के लिए लोकतंत्र मजबूत करने वाले जनप्रतिनिधि आमजन के हित में उदासीन और अधिकारी बेपरवाह नजर आए। बैठक की स्थिति पोल में ढोल बजाने वाली रही वहीं खानापूर्ति की बैठक में किसी प्रकार के प्रस्ताव पारित नहीं होने के कारण आमजन सरोकार के मुद्दे गुम हो गए। यहां जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उनके द्वारा जन सेवा में कार्य नहीं करने की बात कही गई। भादू ने कहा कि अधिकारी सदन की सुनते नहीं है और ऐसे बेपरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाने चाहिए। बैठक का कोरम पूरा नहीं होने पर बीडीओ मनोज धायल ने स्थगित कर दी और इस स्थिति ने जनप्रतिनिधियों की जागरूकता पर प्रश्नचिह्न भी लगा दिया।
कोरम नहीं हुआ पूरा, नहीं आए सदस्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभा की बैठक में पंचायत समिति के 21 सदस्यों में से एक प्रधान को छोड़कर कोई नहीं पहुंचा। बैठक का कोरम पूरा 7 सदस्यों से होता है और ऐसे में नियमानुसार कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में अधिकारियों के आने, मीटिंग के मुद्दों को गंभीरता से लेने के लिए प्रस्ताव लेने, नोटिस देने की आवाज सभी सरपंचो ने उठाई परंतु कोरम पूरा नहीं होने की वजह से बीडीओ ने असमर्थता जताई।
ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी गोदारा, जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू, हेमीदेवी सहित सरपंच लक्ष्मनराम जाखड़, जसवीर सारण, ओमप्रकाश शर्मा, नंदकिशोर बिहानी, सुनील मलिक, प्रकाश नाथ, मोहन स्वामी, सुनील दुगलिया, अमराराम गांधी, भंवरलाल जाखड़, मुख़राम नैन, इमीचंद डेलवा, सत्यनारायण सारस्वत, रामचंद्र चोटिया, महावीर पारीक, औकांरराम, किशनाराम गोदारा सहित अनेक सरपंच शामिल हुए।

नहीं घुसने दिया गया प्रतिनिधियों को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक के लिए कई सरपंच प्रतिनिधि भी पंचायत समिति आये थे लेकिन नियमानुसार स्वयं सरपंच को ही सभागार में प्रवेश दिया गया। ऐसे में कई सरपंच प्रतिनिधि सभागार से बाहर ही खड़े नजर आए।
बैठक में सरपंचो द्वारा बिजली पानी के मुद्दे उठाए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी ने ट्यूबवैल चालू करवाने व विद्युत आपूर्ति की मांग की। वहीं डेलवा सरपंच इमीचंद ने डेढ़ किलोमीटर ढीले तार को कसवाने, 17 टूटे पोल तुरंत बदलवाने की मांग की। धनेरू सरपंच मोहन स्वामी ने ढीले तारों को कसवाने, विद्युत आपूर्ति सुचारू करने, ट्यूबवैल ठीक करवाने की मांग रखी। भंवरलाल ने हथाना जोहड़ में बंद पड़े ट्यूबवैल को चालू करवाने की मांग की। उदरासर सरपंच किसनाराम गोदारा ने कोरम पूरा नहीं होने व बैठक में उठाए गए मुद्दों का निदान नहीं होने पर रोष जताया। गोदारा ने धोलिया में पानी की कमी से ग्रामीणों के बुरी तरह से परेशान होने की बात कहते हुए विभाग द्वारा वहां गर्मी में पानी के लिए कोई व्यवस्था करने की बात कही। पूनरासर सरपंच प्रकाशनाथ ने गांव में विभागीय कुओं के बंद होने की बात कहते हुए उन्हें तुरंत ठीक करवाने की मांग की। सत्तासर सरपंच सुनील मलिक ने बिजली पानी की समस्याओं के निदान करने की मांग की। सोनियासर मिठिया के नंदकिशोर बिहाणी ने बंद पड़े ट्यूबवैल को अपने स्तर पर चालू करवाने की बात कही। धीरदेसर चौटियान के सरपंच रामचंद्र चौटिया ने पशुधन के लिए दवाई व ईलाज के प्रबंधन किए जाने की मांग की। सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश ने 27 टूटे पोल लगाने, पुरानी जर्जर लाइन को बदलने, बार बार मोटरें जलने की शिकायतें की, पशुओं के लिए दवाईयां उपलब्ध करवाने की बात कही। वहीं जसवीर सारण ने बिग्गा में जलदाय विभाग के कार्य नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने 33केवी का कार्य चालू करवाने, 5 एम्पीयर का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। इस दौरान कोई प्रस्ताव नहीं लिए जा सकें।

error: Content is protected !!