June 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2024। परसनेऊ से बिग्गा के बीच मंगलवार सुबह सरायरोहिल्ला बीकानेर ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने मौके पर पहुंच कर शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। समिति सदस्य ने बताया कि अगर किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी या पहचान हो तो वह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस स्टेशन श्रीडूंगरगढ़ 01565-222121 या आपणों गांव श्रीडूँगरगढ़ सेवा समिति के नंबर हेल्पलाइन नम्बर 8455-818181 पर सूचना दी जा सकती है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रेन से कटकर हुई बुजुर्ग की मौत, नहीं हुई अभी तक पहचान।
error: Content is protected !!