July 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2024। आज से स्कूल प्रारंभ हुए है और आज पहले दिन गांव सेरूणा की राउमावि के सैंकड़ो विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल छाया हुआ नजर आया। विद्यालय की छात्रा लीला गोदारा को आज सुबह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन किया और उसे पूरे राजस्थान में NMMS परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने पर बधाई दी। मंत्री ने बालिका का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बालिका से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहती है। लीला ने अध्यापक बनने की बात कही तो मंत्री दिलावार ने उसे शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य मृदुला चौधरी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। चौधरी ने बताया कि लीला ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। स्कूल की 10 छात्राओं ने ये परीक्षा दी थी जिनमें से 4 बालिकाएं लीला, मायावती मेघवाल, माया व रितु का चयन हुआ है। चारों बालिकाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार व चार वर्ष तक कुल 48 हजार रूपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। उन्होंने बताया कि उप-प्राचार्य हजारीमल बाना के मार्गदर्शन में बालिकाओं ने परीक्षा की तैयारी की थी। स्कूल के समस्त स्टाफ ने बालिका का हौसला बढ़ाया।

error: Content is protected !!