श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2025। भारतीय किसान संघ के बैनर तले गांव सांवतसर में बिजली समस्याओं के नितस्तारण व मंडी में किसानों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग सदस्यों ने की। संघ सदस्यों ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल के नाम ज्ञापन सौंपे। संघ सदस्यों ने एफआरटी टीम द्वारा काम नहीं करने के आरोप लगाए। सदस्यों ने गांव में ढीले तारों को कसवाने, नए फीडर के अधूरे काम पूरे करवाने, फीडर क्रॉसिंग पर डबल केबल डालने, सिंगल फेज ढाणियों के कनेक्शन 2018 से लंबित होने व इन पर कनेक्शन देने की मांग की। संघ ने मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। संघ ने कृषि मंडी में ग्रेडिंग मशीन उपलब्ध करवाने, किसान भवन खुलवाने, सुलभ सुविधाओं की साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने की मांगे की। इस दौरान संगठन मंत्री हीराराम, जिला अध्यक्ष शंभूसिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, सूडसर तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणियां, जिला कार्यक्रम सदस्य बलवंत सेन, जिला कार्यकारिणी सदस्य धन्नेसिंह, श्रवण सिंह, मनोज बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई, श्योपत बिश्नोई, अमित बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, राकेश बिश्नोई, अरुण दर्जी, सुनील पेड़ीवाल, रणजीत सिंह, मनोहर सिंह, सुभाष, विजयपाल, अंतुराम, लिछूराम, प्रभु, मनमोहन आदि मौजूद रहें।