June 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2022। श्रीडूंगरगढ़ की दिखनादी रोही के पांच बासों के ग्रामीणों ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील में ही शामिल रहने की मांग को लेकर संघर्ष का श्रीगणेश किया है। आठ दस गाड़ियों में बैठ कर पांचो बासों के 60 से अधिक मौजिज ग्रामीण विधायक गिरधारी लाल महिया से मिलने तेजा गार्डन पहुंचे। बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर उनके गांवो को उपतहसील सूडसर में शामिल नहीं करने की मांग की है। ग्राम पंचायत सोनियासर मिठिया व सोनियासर शिवदानसिंह सहित बास सोनियासर गोगलियान, सोनियासर ऊंचाईड़ा व सोनियासर गोदारण के ग्रामीणों ने महिया से मिलकर उन्हें श्रीडूंगरगढ़ तहसील में ही रखने की मांग की है। सोनियासर मिठिया सरपंच नंदकिशोर बिहाणी व सरपंच प्रतिनिधि सोनियासर शिवदानसिंह प्रभुराम ने बताया कि सोनियासर के सभी बासों से सूडसर आने जाने का सीधा साधन नहीं है तथा श्रीडूंगरगढ़ से कनेक्टिविटी नहीं है। पूर्व सरंपच घनश्याम मूंड ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ से हमारे क्षेत्र की दूरी कम है तथा सूडसर अधिक दूरी पर होने के कारण वहां आना जाना असुविधाजनक होगा। ग्रामीण गोपालराम मूंड, बजरंगदास स्वामी, दशरथसिंह, किशनलाल जोशी, ओमप्रकाश कस्वां, सुरजाराम गोदारा, भंवरलाल जोशी सहित अन्य बैठक में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि सोनियासर के पांचो गांवो को सूडसर में शामिल नहीं किया जाए और हमारे राजस्व कार्य श्रीडूंगरगढ़ ही रखें जाएं। ग्रामीणों ने इस मांग को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करने की मंशा जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने श्रीडूंगरगढ़ में ही शामिल रखें जाने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया से मिले ग्रामीणों ने सूडसर में शामिल नहीं होने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!