June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार शाम को हुई बिजली गुल के बाद देर रात को 220केवी जीएसएस पर हुए हंगामें में गुरूवार शाम को पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित चार नामजद एवं 20-25 अन्य के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 220 केवी जीएसएस पर नियुक्त गार्ड नरेश जाट ने पुलिस को दी परिवाद में बताया कि वह 20 सालों तक भारतीय सेना में सेवांए देने के बाद अब विद्युत निगम में गार्ड के पद पर सेवाएं दे रहा है। अभी श्रीडूंगरगढ़ 220 केवी जीएसएस पर तैनात है। बुधवार रात को जीएसएस पर अपनी डयूटी कर रहा था। इसी दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, नंदू नाई, कन्हैयालाल, सत्तु जाट व अन्य 20-25 जने आए व जबरन जीएसएस में घुस कर डयूटी करते हुए मेरे साथ मारपीट की। मारपीट में नरेश जाट के हाथ पर, गर्दन पर चोटें लगी व खून निकलना शुरू हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच एएसआई रविन्द्रसिंह करेगें। विदित रहे कि बुधवार रात को आधे से ज्यादा शहर में बिजली बंद थी एवं इस दौरान जीएसएस पर हंगामा भी हुआ था। नीचे दी लिंक पर जाकर देखें मौके का वीडियो-   https://fb.watch/sZfKtRGO43/

error: Content is protected !!