June 27, 2025
00000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत पुदंलसर, रिड़ी, बाना व धर्मास में शिविर आयोजित किए गए। शुक्रवार को शिविरों में राजस्व विभाग के कई बड़े काम पूरे किए गए है। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने पुदंलसर व बाना शिविर का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देश दिए। मित्तल ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत ऊपनी, कल्याणसर, जाखासर व कल्याणसर नया में शिविरों के आयोजन होंगे व ग्रामीण इन शिविरों में अपने लंबित कार्य करवा कर इनका लाभ उठावें।

पुंदलसर में नया कट्टाणी रास्ते का सृजन, मिलेगा क्षेत्रवासियों को लाभ, खाता विभाजन होने से खिले चेहरे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत पुदंलसर के शिविर में आज गांव सालासर से हेमासर के बीच कट्टाणी रास्ते का प्रस्ताव तैयार कर मार्ग की स्वीकृति जारी कर दी गई है। विदित रहें पूर्व में गांव सालासर से हेमासर कोई मार्ग है ही नहीं। वहीं इस नए मार्ग से क्षेत्रवासियों को आवागमन में लाभ मिल सकेगा। यात्री बीदासर रोड से सालासर हेमासर होते हुए बेनीसर से नेशनल हाइवे तक का सफर कर सकेंगे। वहीं हेमासर के ग्रामीणों को सालासर जाने आने के लिए वाया पुंदलसर या श्रीडूंगरगढ़ होकर आने जाने की जरूरत नहीं रहेगी और वे सीधे मार्ग से जुड़ सकेंगे। शिविर प्रभारी गिरधारीदास स्वामी ने बताया कि शिविर में 7 सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन किया गया, 105 पौधे लगाए गए। गिरदावर गिरधारीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में अरूण पारीक व मोहनसिंह का रोही सालासर में खाता विभाजन किया गया, जेठाराम नायक व सीताराम बाना का सालासर रोही में खाता विभाजन किया गया, वहीं एक ही परिवार के नरेंद्र, जितेंद्र, जगदीश व नंदलाल वगैरह के बीच जैसलसर की रोही में खाता विभाजन किया गया। ग्रामीणों ने खाता विभाजन होने पर प्रसन्नता जताई व प्रशासन का आभार भी जताया। सरपंच किसनाराम सक्रिय रहें व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में पहुंच कर विभिन्न विभागों में योजनाओं में आवेदन भी किए।

रिड़ी में 17 पट्टों का वितरण, मृदा कार्ड दिए, पाइप लाइन व फव्वारा स्वीकृति हुई जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत रिड़ी में पंचायत भवन में दिन भर खासी गहमागहमी रही। सरपंच प्रतिनिधि हेतराम खासे सक्रिय रहें। हेतराम ने बताया कि शिविर में 17 पट्टे बनाए गए व पट्टाधारकों को वितरित किए गए। 17 परिवारों ने प्रशासन का आभार जताया। यहां शिविर में 9 खाताधारकों का परस्पर खाता विभाजन किया गया। 6 खाता शुद्धि के कार्य किए गए। टीबी के मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। वहीं कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। 6 किसानों को पाइप लाइन की स्वीकृति व 3 किसानों को फव्वारा स्वीकृति जारी की गई। यहां शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार सुरजीत कुमार धायल, विकास अधिकारी मनोज कुमार धायल, शिविर प्रभारी रामदयाल, ग्रामविकास अधिकारी हितेश जांगीड़ सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक शामिल हुए व शिविर में सक्रिय रहें।

धर्मास व बाना में भी संपन्न हुए शिविर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत धर्मास में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 4 खातों का विभाजन पूर्ण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 5 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए गए वहीं एक किसान को फव्वारा अनुदान की स्वीकृति दी गई। 32 परिवारों के गरीबी मुक्त गांव के तहत आवेदन फॉर्म भरे गए। टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। विकास अधिकारी मनोज कुमार धायल ने शिविर का निरीक्षण किया व सभी विभागों के कार्मिकों को शिविर में सेवाएं देने के निर्देश दिए। शिविर प्रभारी आशाराम गोदारा सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक व ग्रामीण शिविर में भागीदार बने। सरपंच महावीर शर्मा भी सक्रिय रहें। ग्राम पंचायत बाना में भी शिविर संपन्न हुआ। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने शिविर का निरीक्षण किया। सरपंच रामरख ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम सहित ग्रामीणों के विभिन्न काम शिविर में किए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाना में उपखंड अधिकारी ने किया शिविर का निरीक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मास में खाता धारकों का किया विभाजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुदंलसर शिविर में एक ही परिवार के नरेंद्र, जितेंद्र, जगदीश, नंदलाल वगैरह का जैसलसर की रोही में खाता विभाजन किया, परिवर ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने पुदंलसर शिविर का निरीक्षण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम पंचायत रिड़ी में 17 पट्टों का वितरण किया गया, परिवारों ने जताया आभार।