श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 सितंबर 2024। क्षेत्र में सरकारी नौकरियों की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खबर क्षेत्र के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान भारती निकेतन से आ रही है। भारती निकेतन कॉम्पिटिशन क्लासेस में 14 सितंबर, शनिवार से नए बैच शुरू हो रहें है। कॉम्पिटिशन क्लासेज के निदेशक के.आर. फौजी ने बताया कि एसएससी के जीडी, दिल्ली पुलिस व आरपीएफ की भर्ती के लिए इस बैच में विशेष तैयारी करवाई जाएगी। बैच का समय 11 बजे से 3 बजे का रहेगा व प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ-साथ एसी, वाइफाई, फर्नीचर से युक्त लाइब्रेरी की सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क दी जाएगी। चौधरी ने बताया कि पूर्व में चल रहें बैच का अध्ययन विषय विशेषज्ञों की देखरेख बेहतरीन ढंग से संचालित हो रहें है व नए विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह है जिसके लिए नए बैच का उद्घाटन शनिवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के नि:शुल्क फिजिकल, नि:शुल्क बस सुविधा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्यार्थियों के लिए संस्थान बड़े शहरों के कोचिंग सेंटरों से भी दो कदम आगे बढ़ाकर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है जिससे विद्यार्थियों में विश्वास कायम हो रहा है।
भारती निकेतन कॉम्पिटिशन क्लासेज के निदेशक केआर चौधरी ने बताया कि एसएससी जीडी और सीपीओ एसआई के रिर्टन क्लीयर कर चुके विद्यार्थियों को पूर्णत: नि:शुल्क फिजिकल की तैयारी करवाई जा रही है। चौधरी ने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 6.30 बजे तक भारती निकेतन कॉलेज के ग्राउंड में फिजिकल की विशेष तैयारी करवाई जा रही है। वहीं कोचिंग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को श्रीडूंगरगढ़ शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों से बस की सुविधा भी नि:शुल्क दी जा रही है।