श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2023। क्षेत्र के गांव माणकरासर व झंझेऊ के ग्रामीणों के लिए बड़ी खबर विधायक गिरधारीलाल महिया की ओर से आई है। महिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गांवो के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत कर दिया है जिससे सैंकड़ो विद्यार्थी अब हायर सेकैण्डरी तक की शिक्षा गांव में ही पूरी कर सकेंगे। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के गांव माणकरासर व झंझेऊ में 8वीं तक के उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है और गांव के विद्यार्थियों को आगामी पढ़ाई के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता है और इस कारण अनेक छात्र छात्राओं पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी है। अब इस निर्णय से सैंकड़ों विद्यार्थियों व अभिभावकों को राहत मिल सकेगी। महिया ने राज्य सरकार व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला का आभार जताया है। ग्रामीणों महिया का आभार व्यक्त किया है। बता देवें कक्षा 9 व 10 का सत्र इसी वर्ष शुरू होगा तथा अगले सत्र से उच्च माध्यमिक स्तर की कक्षाएं लगना शुरू हो जाएगी।