July 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गाे-सेवकों द्वारा लगातार गौसेवा के विभिन्न आयामों को गति दी जा रही है। रविवार को क्षेत्र की सबसे बड़ी गौशाला गोपाल गौशाला अध्यक्ष जसराज मालू की धर्मपत्नी प्रभादेवी मालू ने रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। 60वें जन्मदिन के उपलक्ष में गौशाला में 60 हजार रुपए की राशि से गौ-ग्रास योजना में सहयोग दिया गया। इसी प्रकार दिल्ली प्रवासी एवं अजमेर निवासी अतुल कुलश्रेष्ठ ने भी दिल्ली में अपना नया घर बनाने एवं उसके गृह-प्रवेश के मौके पर गौशाला अध्यक्ष जसराज मालू की प्रेरणा से श्रीगोपाल गौशाला में 21 हजार रुपए का सहयोग गौ-ग्रास हेतु दिया है। समिति मंत्री जगदीश स्वामी सहित गौशाला कार्यसमिति ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए दोनों परिवारों का आभार जताया। विदित रहें की गौपाल गौशाला में गौमाताओं के लिए लापसी भंडारा, हरा चारा भंडारा, गुड़ भंडारा की सेवा लगातार जारी रहती है। इसमें क्षेत्र के गो भक्तों के सहयोग से गोशाला में करीब 1800 से अधिक गौवंश की सेवा निरतंर हो रही है।

कोटासर गौशाला में लगाया गुड़ व लापसी का भोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर में स्थित श्रीकरणी गौशाला में दुलचासर निवासी व मुम्बई प्रवासी सुशील कुमार मूंधडा व रामादेवी मूंधडा ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर गौशाला में मीठी लापसी का भोग लगाया है। इसी प्रकार बेंगलूरू प्रवासी आदित्य भंडारी के जन्मदिवस के मौके पर गौशाला में गुड़ का भोग लगाया। समिति परिवार ने दोनों दानदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए आभार जताया।

error: Content is protected !!