July 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जुलाई 2024। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने ग्राम पंचायत कितासर पहुंच कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जांच की। मित्तल ने ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जानकारी ली। उन्होंने परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिए। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची व कार्यालय व वार्ड का निरीक्षण किया। यहां ग्रामीणों ने स्टाफ की कमी के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानियों के बारे में शिकायत की। इस पर मित्तल ने स्टाफ के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मरीजों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ देने के निर्देश स्टाफ को दिए। मित्तल ने राउमावि पहुंच कर यहां मनरेगा के तहत चल रहें पौधारोपण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां एक पौधा लगाया व ग्रामीणों को मानसून के आगमन पर एक पौधा हर घर में लगाने का संदेश दिया। स्कूल के स्टाफ व बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बनने की प्रेरणा दी। इस दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं की जांच करते हुए लाइब्रेरी, कक्षाकक्ष का निरीक्षण किया। यूनिफॉर्म वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मीड डे मिल के बारे में साफ सफाई और बच्चों के पोषण को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवेशोत्सव के बारे में जानकारी लेते हुए स्कूल में प्रवेश पर ध्यान देने की बात भी स्टाफ व ग्रामीणों से कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मनरेगा के तहत चल रहे पौधरोपण कार्य की जांच की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी ने पीएचसी कितासर का निरीक्षण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि का निरीक्षण किया।
error: Content is protected !!