June 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2024। पिछली मूंगफली की सीजन में 132 केवी जीएसएस, जाखासर शुरू कर सात गांवो के किसानों व ग्रामीणों को राहत का वादा किया था। परंतु ये सीजन प्रारंभ हो गई और राहत की उम्मीद ही नहीं है। गांव में जीएसएस की दीवारें तो बन गई पर अदंर काम ठप्प पड़ा है और ना जाने कब शुरू होगा। ऐसे में ट्रिपिंग से मुक्ति के साथ पूरा पानी लेने और मूंगफली की पूरी उपज लेने के सपने एक बार फिर टूट गए है। ये बातें विधायक ताराचंद सारस्वत से गांव जाखासर की युवा विकास समिति के सदस्यों ने लोक सेवा केंद्र में कही। बड़ी संख्या में समिति सदस्य विधायक से मिलने पहुंचे और गांव जाखासर के 132 केवी जीएसएस का कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जाखासर व आस पास के इलाकें में बड़ी संख्या में कृषि कुंए है। बिजली समस्या के कारण फसलें खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने विधायक से इस कार्य में सीधी दखल देकर शीर्घ कार्य करवाने की मांग की है। सारस्वत ने ग्रामीणों को इस संबंध में ऊर्जा मंत्री से चर्चा करने की बात कहते हुए आश्वासन दिया।
7 गांवो को मिलेगी राहत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति अध्यक्ष सांवरमल सियाग ने बताया कि जाखासर को अभी रीड़ी 132 से सप्लाई हो रही है परंतु ट्रिंपिग ने बुरी तरह से परेशान कर दिया है। जाखासर जीएसएस के निर्माण से गांव जाखासर नया, पुराना, केऊ नई व पुरानी, बापेऊ, कल्याणसर व राणासर गांवो को सप्लाई मिल सकेगी जिससे 7 गांवो के ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।
ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक से वार्ता के दौरान युवा विकास समिति जाखासर के अध्यक्ष सांवरमल सियाग, उपसचिव हरलाल चौधरी, व्यवस्थापक सहीराम सियाग, सलाहकार बीरबलराम सियाग, निदेशक रामरतन सियाग, सरपंच प्रतिनिधि समुद्रराम सारण, सदस्य सुरजाराम सियाग, समुद्रराम सियाग, कुनाराम सियाग, महावीर प्रसाद सुथार, भींयाराम रोलण, रामलाल सियाग, सुरेश पवार, पूर्णाराम सियाग, दिनेश सियाग, बलराम सियाग, रामदयाल पंवार, शंकरलाल सियाग, पवन सियाग, सुरेंद्र सियाग, नरेश सियाग, भैराराम सियाग, नराणाराम नाई, रामनिवास सियाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।

error: Content is protected !!