June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। क्षेत्र में विदेश भेजकर ज्यादा सैलेरी की नौकरी का लालच देकर युवाओं की घटनाएं हो रही है। एक ओर युवा ठगी का शिकार हो गया है और अपने परिवार की पूंजी गंवा बैठा है। युवक को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। इंदपालसर हीरावतान निवासी रामूराम पुत्र जैसाराम जाट ने बीदासर के वार्ड 2 निवासी गोपाल पूनियां पुत्र किशनाराम जाट पर कबूतरबाजी का आरोप लगाते हुए 14 लाख से अधिक रूपए हड़प लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने गांव अमृतवासी में 19 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 के बीच उसे अपने जाल में फंसाकर उसके रूपए हड़प लिए है। आरोपी ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने व जयादा सैलेरी दिलवाने का प्रलोभन देकर उसके साथ धोखाधड़ी की और 14,13,800 रूपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी है।

error: Content is protected !!