June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2024। हाइवे पर गांव सातलेरा के पास एक और दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया है। घायल को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने उपजिला अस्पताल पहुंचाया है। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर में रेफर कर दिया गया है। घायल गांव ठुकरियासर निवासी करीब 25 वर्षीय युवक मनफूल बावरी है। घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दौरान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए।

error: Content is protected !!