श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवंबर 2024। क्षेत्र में सोलर प्लांट के लिए खेजड़ी के पेड़ काटे जाने का विरोध लगातार हो रहा है। बीती रात लिखमीसर दिखणादा की रोही में बन रहें सोलर प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि पर स्थित खेजड़ियों की कटाई किए जाने का आरोप लगाते हुए जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के सदस्यों ने अपना विरोध दर्ज करवाया। सदस्यों ने बताया कि तोलाराम मूलाराम भुंवाल के खेत में पूर्व में 6 हरे पेड़ काटे गए तो पटवारी द्वारा पेड़ों की जिओ टेगिंग करवाई गई। सदस्यों ने बताया कि बीती रात 29 खेजड़ी के पेड़ों की टहनियां काटी गई है और कंपनी कार्मिक जेसीबी से जड़ सहित इन्हें उखाड़ने की फिराक में है। संस्था के सांस्कृतिक मंत्री एवं खेजड़ला में 132 दिनों से धरने पर बैठे रामगोपाल माल ने पटवारी ओमप्रकाश को सूचना दी। पटवारी मौके पर पहुंचे व कंपनी कार्मिकों को खेजड़ी के पेड़ नहीं काटने की बात कही। पटवारी ओमप्रकाश ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि पेड़ों की केवल छंगाई की गई है जो सामान्य है और कंपनी को पूर्व में भी व अभी भी पेड़ों की कटाई नहीं करने के लिए पांबद किया गया है। संस्था के पदाधिकारी संतोष विश्नोई, भगवानराम विश्नोई पेड़ो की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त करते है। सदस्यों ने प्रशासन पर कंपनी के प्रति नरम रवैया रखने के आरोप भी लगाएं है एवं कम्पनी के कार्मिकों द्वारा रात के समय में पेड़ों पर आरी चलवाने का प्रयास करने एवं ऐसा करते हुए पर्यावरण प्रेमियों द्वारा देख लिया गया तो उग्र विरोध की चेतावनी भी दी है।