July 1, 2025
000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2025। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रदेश भर की कृषि उपज मंडियां कल से 5 जुलाई तक चार दिन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी। कृषक कल्याण शुल्क हटाने सहित अन्य मांगो को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान मंडी में किसी भी कृषि जिंस की बोली नहीं लगेगी। चार दिनों में मंडी व्यापार सहित क्षेत्र के किसानों भी इससे प्रभावित होंगे। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू ने बताया कि मंडियों पर कृषि उत्पादों की बिक्री के समय किसानों से पहले ही कई प्रकार के कर वसूले जाते है, जैसे कि मंडी शुल्क, जीएसटी, कृषक कल्याण फीस आदि, फिर नए ओर क्यों लादे जा रहें है। उन्होंने कहा कि संघ की मांग है कि कृषक कल्याण फीस को समाप्त किया जाए, सभी जिंसो पर मंडी टैक्स को 0.50 पैसे प्रति सौ रूपए किया जाए, आढ़त की दर 2.25 प्रतिशत समान रूप से लागू की जाए, सहित कई मांगे की जा रही है। भादू ने बताया कि मंडी कल के बाद आगामी 7 जुलाई को ही खुलेगी व बोली सहित सभी कार्य 7 जुलाई सोमवार से ही सुचारू होंगे।