June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2024। क्षेत्र के गांव पूनरासर में गुरूवार को रात्रि चौपाल व जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें एडीएम दुलीचंद मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। मीणा ने जलदाय विभाग को खराब ट्यूबवैल को तुरंत ठीक करवाने, कम वोल्टेज की मोटरों के स्थान पर अधिक क्षमता वाली मोटरें रखवाने, बिजली विभाग से समन्व्य स्थापित कर विभाग के ट्यूबवैलों पर पूरी बिजली आपूर्ति लेकर पेयजल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। मीणा ने कहा कि अधिकारी ध्यान देवें की भीषण गर्मी में आमजन पेयजल के लिए परेशान ना हो। पंचायत भवन में आयोजित सुनवाई में मीणा ने ग्रामीणों की बिजली पानी सहित अनेक समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गर्मी में अलर्ट मोड पर रहने और लू तापघात के मरीजों के तुरंत ईलाज का पूरा प्रबंधन रखने के निर्देश दिए। मीणा ने गांव में जीएलआर का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीर सिंह कड़वासरा, मांगीलाल मीणा, एईएन राजेश रोशन, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एडीएम दुलीचंद मीणा ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने सुनाई अपनी समस्याएं।
error: Content is protected !!