... हाईवे पर हादसा, आमने सामने भिड़ी टैक्सी और कार, घायल को भेजा बीकानेर, आज ट्रोमा का इंतजार – Sri DungarGarh Times
July 8, 2025
00000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2025। मंगलवार को सुबह नेशनल हाईवे पर जोधासर-शेरूणा के बीच में एक हादसा हो गया। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रही एक एक्सयुवी कार ने सामने से आ रही टैक्सी को टक्कर मार दी। टक्कर में दो जनों को चोटें आई। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर नहीं होने एवं यहां के चिकित्सालय में मात्र प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर करने की मजबुरी के कारण घायलों को सीधे शेरूणा से ही बीकानेर ट्रोमा सेंटर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर शेरूणा पुलिस से हैडकांस्टेबल महेश ढाका भी मौके पर पहुंचें एवं टोल प्लाजा की क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को साईड में करवा कर हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया गया। विदित रहे कि आज मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्षेत्र के गांव गुंसाईसर बड़ा में दौरे पर रहेगें एवं इस दौरान क्षेत्रवासियों को लंबे समय से अटके पड़े ट्रोमा सेंटर के निर्माण को शुरू करवाने संबधी उम्मीद जगी हुई है।