May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2024। राजस्थान में गर्मी जानलेवा हद तक होती है एवं इस गर्मी के प्रकोप से इंसान तो फिर भी जैसे तैसे अपनी सुरक्षा कर लेते है लेकिन बेसहारा जानवरों एवं पक्षियों के लिए राज्य भर में अनेकों प्याऊ, पंरिडे, खेल आदि सेवाभावी लोगों द्वारा संचालीत किए जा रहे है। इसी क्रम को और अधिक आगे बढ़ाते हुए इस बार राज्य के पंचायती राज विभाग ने गर्मी के प्रकोप से बेसहारा जानवरों, पक्षियों को बचाने के लिए पहल की है। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने विशेष आदेश निकाल कर राज्य की सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस संबध में आवश्कय कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। इस आदेश में सभी गांवों में सरकारी कार्यालयों में पेड़ों पर पक्षियों के पानी के लिए परिंडे लगाने, गांवों में सर्वे कर पक्षियों की मौजूदगी वाली जगहों पर चुग्गा-दाना की व्यवस्था करने, पशुओं की मौजूदगी वाली जगहों पर खेल रखवाने, बनवाने एवं उन्हें भरवाने के निर्देश दिए है। इन कामों के लिए ग्रामीणों, दानदाताओं व सेवाभावी लोगों का सहयोग भी लेने को कहा है एवं सभी निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करने व किए गए कार्यों फोटोग्राफी, सूची उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए है।

error: Content is protected !!