


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2019। आज बिजली का करंट बिल न भरने के कारण जोर के झटके के साथ महसूस हुआ। विद्युत विभाग आज शहरी क्षेत्र में वसूली पर निकला तो एक बार नागरिक सकपका गये। शहरी क्षेत्र में जिनका बिजली बिल 50 हजार से अधिक था आज उनके घर पहुंच कर विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन ही काट दिए। कई जगह लोगों ने फोन करने व बिल भरवाने जैसे बहाने किये परन्तु आज विभाग सख्ती धारण किये हुए था। आज विभाग ने 55 कनेक्शन काटने के साथ 30 लाख रुपये की वसूली भी कर ली। सहायक अभियंता ने तीन जेईएन की टीमें गठित की व बड़े बिल बकाया को चिन्हित कर कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।
हालांकि इस दौरान कनेक्शन काटने के लिए बारबार शटडाउन लिया गया जिससे आम नागरिक भी खासे परेशान हुए। विभाग द्वारा कार्यवाही शनिवार व रविवार को जारी रहेगी व निगम कार्यालय खुला रहेगा। सहायक अभियंता ने टाइम्स को बताया कि नागरिक शीघ्रता से अपने बिल जमा करवाये तथा शनिवार, रविवार को बिल भरवा सकेंगे।