June 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2024। बुधवार शाम 4 बजे गुल हुई बिजली गुरूवार शाम 6.30 बजे प्रारंभ हो गई है। बड़ी संख्या में लोग धोलिया जीएसएस पहुंच गए और ट्रांसफार्मर लगने हुए देखा। विभागीय अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर लगा कर करीब एक घंटे उसे चार्ज किया व सप्लाई शुरू की। कार्मिकों ने ट्रांसफार्मर आने पर तिलक कर मोली भी चढ़ाई। बता देवें आड़सर बास, कालूबास, माणक चौक, रानी बाजार, राजा बाजार का कुछ भाग व पुरानी घास मंडी क्षेत्र के लोग 26 घंटों में बुरी तरह से कटौती से प्रभावित हुए। बाजार में लोगों ने दोपहर बाद दुकानें बंद कर घर की राह ले ली और शाम 5-6 बजे अधिकांश व्यापारी अपने घरों को लौट गए। बाजार में दिनभर व्यापारी दुकानों के बाहर बैठे रहें और बिजली का इंतजार करते नजर आए। घरों में भी महिलाएं व बच्चों सहित बुजुर्गों ने बड़ी परेशानी का अनुभव किया। सवा छ: बजे बिजली शुरू होने से आधे शहर के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
कालू रोड पर ट्रांसफार्मर से चिपटी गाय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालू रोड पर स्थित एक ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई है। आस पास के लोगों ने विभाग को सूचना दी है।

error: Content is protected !!