



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 12 सितंबर 2019। देश में रिश्वत का एक अनोखा मामला सामने आया है। अगर कोई आपसे रिश्वत मांगे आपके पास पैसे नहीं हो तो आप क्या करेंगे? ऐसा एक दिलचस्प घटना सामने आयी है। मध्यप्रदेश के सिंरोज में तहसील में नायब तहसीलदार ने जब एक व्यक्ति से 25 हजार की रिश्वत मांगी तो उसने नायब तहसीलदार की गाड़ी से अपनी भैंस बांध दी। सिंरोज के भूपेंद्र सिंह का कहना है कि वह पिछले 6 माह से अपने परिवार की जमीन के मामले में नायब तहसीलदार के पास चक्कर काट रहे है। पर नायब तहसीलदार काम करने से मना कर रहे थे व लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। मेरे पास पैसे नहीं है पर मेरे पास मेरी भैंस है जो सबसे कीमती है। इसलीए मैंने नायब तहसीलदार को भैंस ला कर दे दी। नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंघल से आरोपों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने आरोपों को नकार दिया। सिंघल ने कहा कि भूपेंद्र यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे है। हांलाकि जब उनसे भूपेंद्र के पेंडिग काम के बारे में पुछा गया तो वे चुप्पी साध गये।
