2014 के चुनावों से 50 हजार वोट अधिक ले लिए है अर्जुनराम ने अभी तक, आंकडा और बढेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2019। लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है लेकिन एक आंकडा यह निकल कर सामने आया है कि अर्जुनराम मेघवाल को अभी तक 2014 में मिले वोटों से भी 50 हजार वोट अधिक मिल चुके है। इस बार भले ही देवीसिंह भाटी सहित कई वर्गों के नेताओं ने अर्जुनराम मेघवाल का विरोध किया था। लेकिन गत चुनावों से अधिक मतदाताओं का भरोसा जीत कर अर्जुनराम मेघवाल ने खुद को साबीत कर दिया है। वर्ष 2014 की मोदी लहर में अर्जुनराम मेघवाल को 584932 वोट मिले थे एवं इस मतगणना में अभी तक 629479 वोट मिल चुके है। हांलाकी अभी यह आंकडा और अधिक बढेगा क्योंकि मतगणना अभी जारी है। गत चुनावों में कांग्रेस को भी 276853 वोट ही मिले थे लेकिन इस बार कांग्रेस के पक्ष में भी अभी तक 379170 वोट गिनती में आ चुके है।