1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, दूर दूर से आये 170 युवाओं ने भाग लिया, सुनील रहे प्रथम। देखें पूरी जानकारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2अक्टूबर 2019। युवा फोर्स श्रीडूंगरगढ़ ने मंगलवार को गांव सुरजनसर में समरसता दौड़ का आयोजन किया। दौड़ में 170 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें कैप्टन चंद्र चौधरी डिफेंस एकेडमी बीकानेर के सुनील ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के साथ 5100 रुपये नगद राशि भेंट की गई। दौड़ में दूसरा स्थान भिवानी के रावत ने प्राप्त किया। रावत को ट्रॉफी के साथ 3100 रुपये नगद पुरस्कार राशि दी गयी। तीसरे स्थान पर आसपालसर के पवन स्वामी ने कब्जा किया। स्वामी को 2100 रुपये की राशि व ट्रॉफी पुरस्कार में दिए गए। कार्यक्रम के समापन समारोह में सरपंच भैराराम सोनी ने कहा कि गांवों में ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवा खेल से जुड़ेंगे।

कार्यक्रम में भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, यूथ कांग्रेस के हरिराम बाना,  सांवरमल सोनी, गोपाल तर्ड, बीरबल पूनिया, सुखराम तर्ड, विवेक माचरा, दानाराम घिंटाला, डूंगर डूडी, मुकेश डूडी, सांवरमल शर्मा आदि ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। दौड़ देखने सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हुए व समरसता दौड़ प्रतियोगिता का आनंद लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुरजनसर में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजेता सुनील को पुरस्कृत करते अतिथि व ग्रामीण।