श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2019। कस्बे के कालुबास निवासी ओर मुम्बई प्रवासी सीताराम पुरोहित के परिजनों पर उस समय दुखो का पहाड़ टूट पड़ा जब बुधवार को ह्रदयाघात से उनका निधन मुम्बई में हो गया। उनकी पार्थिव देह मुम्बई से एयरलिफ्ट करके जयपुर के रास्ते श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। लेकिन जब उनके ताबूत को खोला गया तो हर कोई भोच्चका रह गया जब उस ताबूत में उनके बजाय किसी ओर का शव निकला।मुम्बई में प्रवासी कस्बे के अन्य नागरिक उनके परिजनों के दुःख में शामिल होते हुए उनके शव को श्रीडूंगरगढ़ तक पहुंचाने में सक्रिय तो हुए लेकिन यह भूल कहां हुई कि उनके बजाय किसी अन्य का शव श्रीडूंगरगढ़ भिजवा दिया गया। ऐसे में परिजनों का दुःख और बढ़ गया। सभी उनके अंतिम दर्शन को इंतजार कर रहे है, परिजनों के साथ ही उनके मित्रगण, परिचितों का मन भी इस अप्रत्याशित घटना के बाद क्षुब्ध है। बहरहाल जानकारी मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची है और अज्ञात व्यक्ति के शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय कि मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।