स्कूल कॉलेज में रहेगी छुट्टी, संचालक हुए परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 नवम्बर 2019। अयोध्या पर फैसला आने पर मुख्यमंत्री ने एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेजों में छुट्टी रखने के निर्देश दे दिए है। बीकानेर जिले में अभी स्तिथि साफ की गई है। टाइम्स ने डीईईओ से बात कर जानकारी ली तो उमाशंकर किराडु ने बताया कि अभी जिलाकलेक्टर कुमारपाल गौतम ने स्कूल कॉलेज में छुट्टी के निर्देश दिए है।
उत्तरप्रदेश सरकार ने ओर राज्य में भी चुरू, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश अलसुबह दे दिए गए। परंतु श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले में स्तिथि क्लियर नहीं होने से निजी संचालकों ने चारों तरफ फोन घुमाए व बच्चों को लेने वाहन दौड़ा दिए। यही सूचनाएं सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के कारण बीकानेर के अभिभावक, विद्यार्थियों ओर शिक्षकों में असमंजस बन गयी है। परंतु अभी तक छुट्टी के लिखित आदेश बीकानेर जिले में नहीं दिए गए है। केवल मौखिक आदेश ही फॉलो किये जा रहें है। लोग थाने में, एस डी एम कार्यालय में फोन कर पता कर रहें है।
मुख्यमंत्री ने छुट्टी के निर्देश दे दिए है उन्हें देख कर कुछ शाला प्रधानों ने छुट्टी का मैसेज अपने स्टाफ को कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *