वैभव तिरंगे का यूहीं बना रहे, अमर तिरंगा यूहीं फहराऐ। सेना रैली के जवानों के स्वागत में जुटा पूरा शहर, देखें विशेष रिपार्ट।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 सितंबर 2019। शहर में सेना के शौर्य, शहादत के सम्मान मे पूरा शहर नतमस्तक होने की तैयारियों में जुटा है। प्रशासन व नागरिक, सामाजिक संगठन व युवा संगठन, व्यापार मंडल व स्कूलें, माताऐं व बहनें सभी उत्साह के साथ बुधवार को कस्बे में आने वाली सेना रैली के स्वागत की तैयारियों में जुटें है। पूरा शहरी एकजुट नजर आ रहा है और हर कोई स्वागत तैयारियों की भागदौड़ में लगा है। यह रैली महात्मा गाँधी की 150वीं वर्षगांठ पर राजघाट पहुंचेगी। रैली में सेना के 500 जवान साइकिलों पर सवार हो पोरबदंर से रवाना हुए हैं। यह रैली अहिंसा, स्वच्छता व नशामुक्ति का संदेश लेकर, नागरिकों से देश के नवनिर्माण में योगदान देने की अपील करते हुए बुधवार को हमारे शहर में पहुंचेगी। सेना के प्रति नागरिकों का अपार स्नेह हिलोरें ले रहा है व उन्हें अब इसे प्रकट करने का मौका मिल गया है। आमजनता का उत्साह देखते ही बन रहा है। आज राजस्व विभाग ने माइक से प्रचार में महिलाओं से बच्चों को लेकर आने कि अपील की है जिससे बच्चों में सेना के प्रति सम्मान का भाव जागें और बच्चें भविष्य में सेना में जाने को प्रेरित हो सकें।

तहसीलदार सुभाषचंद्र ने बताया कि रैली बुधवार शाम 4-5 बजे श्रीडूंगरगढ पहुंचेगी। रैली बाई पास से हाई स्कूल रोड होते हुए शहर में पहुंचेगी व गाँधी पार्क के पास से दो भागों में बंटते हुए एक भाग घूमचक्कर की तरफ व एक भाग गौरव पथ होते हुए निकलेंगे। रास्ते में सभी कस्बेवासी पुष्पवर्षा करेंगे व रैली का स्वागत करेंगे। रैली यहां से तावणियां फार्म हाउस पहुंचेगी जहां जुगलकिशोर तावणियां की ओर से सैनिकों का सम्मान किया जाएगा व अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है। रात्रि विश्राम रैली का सेसोमु स्कूल में होगा। नागरिक विकास परिषद ने पुष्प मंगवा लिए व वितरण के लिए पैकेट बन गये है। डी.जे. की व्यवस्था ओसवाल पंचायत व लॉयन्स क्लब द्वारा की जाएगी। सेसोमू में टेन्ट की व्यवस्था रामुराम जाखड़ द्वारा की जाएगी। सेण्टरिंग की व्यवस्था अब्दुल रज्जाक बहलीम द्वारा की जाएगी। प्रशासन ने पुलिस व नगरपालिका को गाँधी पार्क के पास से सभी खोखे के हटवाने के निर्देश दिये है। नगरपालिका को हाई स्कूल रोड और गौरव पथ के खड्‌डे भरने व खुले ड्रेनेज हॉल को ढकने के निर्देश दिये है। रैली गुरूवार को प्रात: 8.30 बजे कितासर पहुंचेगी और वहां जवानों के लिए जलपान की व्यवस्था सारस्वत समाज, व्यापार मंडल, केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा कि जाएगी। प्रशासन व सभी नागरिकों ने सामुहिक प्रयास से इस अभिनंदन समारोह को यादगार व सफल बनाने के लिए सामुहिक प्रयास कर रहे है।