हल्की बारिश में मौसम खुशनुमा, बच्चों के साथ लुफ्त उठाने निकले लोग।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 सितंबर 2019। रविवार का दिन ओर आंधी के साथ हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है। मौसम ठंडा होते ही बच्चों को लेकर परिजन उन्हें घुमाने व झूले खिलाने निकल पड़े। आज शाम हनुमान धोरे पर अच्छी रौनक नजर आयी। युवक, युवतियां व परिजनों के साथ बच्चें यहां मौसम का आनंद लेते नजर आए। मिट्टी की सौंधी खुसबू ओर ऊंचे धोरों से सूरज का ढलना शहर के इस पिकनिक स्पॉट को खास बना रहा है। साथ ही हनुमान मंदिर दर्शन का आनंद भी नागरिक उठा रहे है। नाचते ओर मेह को पुकारते मोर भी बच्चों को लुभाते नजर आ रहे है।