


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2019। आज लॉयन्स क्लब द्वारा पूर्वपालिका अध्यक्ष जीवराज नाई की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में सामूहिक मौन से श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ। युवाओं में रक्तदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है। किसी के प्राण बचा सकें इसी भावना के साथ क्षेत्र के युवा रक्तदान में आगे रहते है।
शिविर में रामगोपाल सुथार, गोपाल शास्त्री शर्मा, विनोद गिरी गुसाईं, ओमप्रकाश नाई, सुरेंद्र मारू, बाबूलाल झेडू, मनोज दर्जी, रामेश्वर लाल बाहेती, तोलाराम जाट, जगदीश स्वामी, लीलाधर बोथरा, हेमनाथ जाखड़, तोलाराम जाखड़, लायंस क्लब के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित है।
आपनो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता भी शिविर में सक्रिय सेवाएं दे रहे है। पीबीएम की टीम रक्त लेने व सुरक्षित जमा करने का कार्य कर रही है।

