सामाजिक समरसता का दिया संदेश, 531 कन्याओं के पूजन का आयोजन। देखें सेवा भारती का प्रयास।।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अक्टूबर 2019। सेवा धाम प्रांगण में नवरात्र अष्टमी को कन्या मेला का दृश्य नजर आया। अवसर था क्षेत्र की आठों कच्ची बस्तियों से बसों व वैन द्वारा समाज में त्याज्य माने जाने वाले वर्गों की कन्याओं का पूजन करने का। सेवा भारती समिति ने 531 बालिकाओं के चरण धोकर भोजन करवाया। बालिकाओं को हेयर बैंड दिये गए तो वे खुशी से झूम उठी। कस्बे के कई नागरिकों ने जोड़े सहित कन्याओं का पूजन किया। सुभाष शास्त्री ने कहा कि सामान्यतः कन्या भोजन में इन वर्गों को शामिल नहीं किया जाता समिति ने उनका ससम्मान पूजन कर वर्गभेद को कम करने का प्रयास किया है। समिति के प्रांत प्रचारक गोविंद ने कहा कि समाज में अस्पर्शता को मिटाने व सद्भाव को बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर, लक्ष्मी नारायण भादू, सुभाषचंद्र शास्त्री, कुम्भाराम घिंटाला, मनोज अग्रवाल, शक्तिसिंह, एडवोकेट रणवीरसिंह खींची, सहित बड़ी संख्याओं में नागरिकों ने भाग लिया। दुर्गावाहिनी की बहनों ने भी आयोजन में अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कन्या पूजन व भोज में नागरिकों ने जोड़े सहित सेवाएं दी।