सरपंच प्रतिनिधि को मिली जमानत, गांव में मनाई खुशियां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अक्टुबर 2019। अतिक्रमण हटाने के विवाद में हुए परस्पर मामलों में अनुसंधान अधिकारी सीओ प्रवीण सुंडा द्वारा गिरफ्तार किए गए तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया है। हैडकांस्टेबल हवासिंह ने बताया कि तोलियासर सरपंच सावित्री देवी के देवर ओमप्रकाश नाई को गिरफ्तार करने के बाद बीकानेर एडीजी न्यायालय नम्बर 4 एससी, एसटी कोर्ट में पेश किया गया। जहां जमानत पत्र पर सुनवाई करते हुए जमानत दी गई। सरपंच प्रतिनिधि को झूठे मामले में गिरफ्तारी करने के आरोप लगा रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने ओमप्रकाश नाई को जमानत मिलने पर खुशियां मनाई है। ग्रामीणों के आरोप है कि ग्राम विकास के लिए प्रयास करने पर राजनैतिक रंजिश से सरपंच प्रतिनिधि को जेल भेजने की साजिश की गई थी।