श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अक्टूबर 2019। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सूडसर की सरपंच श्रीमती यशोदा देवी को सरपंच पद का दुरुपयोग करने के विवाद में निलंबित कर दिया गया है। पंचायती राज विभाग ने जिलाकलेक्टर को ये आदेश दे दिए है। इंदिरा आवास योजना में नियम विरुद्ध स्वीकृतियाँ देने की शिकायत की जांच में उन्हें दोषी पाया गया व सरपंच पद से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में वे ग्राम पंचायत के किसी भी कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेगीं।
ध्यान रहे ग्राम पंचायतों के चुनाव भी जनवरी 2020 में होने वाले है।