सजे बाबा के दरबार, धोक लगाने पहुचें श्रृद्धालू। आप भी करें श्रीडूंगरगढ़ के हनुमान मंदिरों के दर्शन।

श्रीडूंगरगढ़। हजारों फुलों से भव्यतम रूप से सजाया गया है हनुमान धोरा मंदिर प्रांगण।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अक्टुबर 2019। रविवार को शरदपूर्णिमा पर्व पर क्षेत्रवासी बाबा के जयकारे लगा रहे है। कस्बे के प्रसिद्ध हनुमान धोरा मंदिर, पूनरासर बालाजी बोथरा मंदिर, सरदारशहर रोड स्थित दास हनुमान मंदिर, बिग्गाबास स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर सहित सभी मंदिरों में विशेष सजावटें की गई है। हनुमान धोरा मंदिर में शरदपूर्णिमा मेला भी आयोजित होगा एवं मंदिर प्रांगण में विभिन्न अस्थाई दुकानें लग रही है। वहीं दुसरी और बोथरा पूनरासर हनुमान मंदिर में रविवार रात्री जागरण आयोजन के साथ साथ औषधीयुक्त खीर का वितरण भी किया जाएगा। गांव पूनरासर स्थित हनुमान जी धाम में हजारों की संख्या में जातरू पैदल धोक लगाने पहुंच चुके है वहीं गांव सूडसर के हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। सभी हनुमान मंदिरों में श्रृद्धालूओं की भीड़ पहुंच रही है। तो आईए आप भी अपने घर बैठे सुबह सुबह ही क्षेत्र के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सजाए गए बाबा के दरबार के दर्शन करें।

श्रीडूंगरगढ़। पूनरासर धाम में शरदपूर्णिमा की सुबह हुई महाआरती में बाबा की ज्योत के दर्शन।
श्रीडूंगरगढ़। हनुमान धोरा मंदिर में श्रृंगारित बाबा का निज दरबार।
श्रीडूंगरगढ़। हनुमान धोरा मंदिर में हुई ज्योत में श्रृद्धालूओं को हुए बाबा के दर्शन।