श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2019। 15 वर्षों से अधिक समय के संघर्ष के बाद गांव लखासर के ग्रामीणों को उनका 33केवी जीएसएस तो मिला लेकिन लोकार्पण के विवाद में उलझने के बाद ग्रामीणों में निराशा था। लोकार्पण का यह विवाद शनिवार को ऊर्जामंत्री के हाथों विधिवत रूप से जीएसएस लोकार्पण के बाद शांत माना जा रहा है। विदित रहे कि इस जीएसएस का लोकार्पण करने का दावा गांव के सरपंच भागुराम खिलेरी ने जीएसएस तैयार होकर सप्लाई शुरू होने के समय ही किया था और इससे गांव के कांग्रेस नेता नाराज हो गए। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सरपंच द्वारा किया गया लोकार्पण नकारा गया तो ग्रामीणों में गांव के प्रथम नागरिक का अपमान करने का रोष फैल गया। हालांकी बाद में डेमैज कंट्रोल करते हुए विभाग ने शनिवार को विधिवत रूप से लोकार्पण समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के उर्जा मंत्री डा बीडी कल्ला रहे एवं अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य रणवीरसिंह तंवर एवं जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी गोदारा का नाम भी विद्युत निगम के शिलालेख में शामिल किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रूप में प्रधान मघाराम मेघवाल, उपप्रधान केशराराम गोदारा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बीरबल गोदारा रहे। इस लोकार्पण समारोह में कांग्रेसी नेता श्रीराम भादू, गोर्वधन खिलेरी, लक्ष्मणराम खिलेरी, सोहनलाल महिया, राजेश मंडा आदि भी उपस्थित रहे। विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता केएल घुघरवाल, अधिषाशी अभियंता बीएस मीणा, एईएन मुकेश मालू, जेईएन मुकेश जांगीड़ आदि उपस्थित रहे। विद्युत विभाग की और से जीएसएस निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले भूमिदाता खुमाणसिंह तंवर का अभिनंदन इस कार्यक्रम में उर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व में ही लोकार्पण का दावा करने वाले सरपंच भागूराम खिलेरी की उपस्थिती भी रही।
जल्द बनेगें पूनरासर एवं जाखासर में 132 केवी जीएसएस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि कुंओं एवं गांवों में घरेलू सप्लाई देने के लिए वर्तमान में 33केवी जीएसएस तो पर्याप्त है लेकिन इन 33 केवी जीएसएस को सप्लाई देने के लिए 132 केवी जीएसएस की कमी है। इस कमी को दुर करने के लिए सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ के गांव पूनरासर एवं जाखासर में दो नए 132 केवी जीएसएस स्वीकृत कर दिए है एवं दोनो का ही निर्माण शिघ्रताशिघ्र करवा दिया जाएगा। यह घोषणा राज्य के उर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा ने शनिवार को गांव लखासर के 33केवी जीएसएस लोकार्पण समारोह में की। इससे पूर्व ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ नागरिक भगवानाराम खिलेरी ने बीडी कल्ला का, भैंरूसिंह तंवर ने मंगलाराम गोदारा का साफा पहना कर अभिनंदन किया एवं ग्रामीणों ने गांव लखासर में पेयजल टंकी बनवाने, पूर्व में बने दो टयुबवैलों को पीएचईडी विद्युत सप्लाई लाईन से जुडवाने की मांग भी की।