


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 सितंबर 2019। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बीकानेर को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद तोलाराम मारू ने शहर का नाम श्रीडूंगरगढ़ लिखने की मांग की है।
मारू ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार, रेलवे, डाकघर सब समान रूप से श्रीडूंगरगढ़ का प्रयोग करते है जो हमारे शहर का सही नाम है। ड्राइविंग लाइसेंस पर डूंगरगढ़ लिखना संशय उत्पन्न करता है। मारू ने शीघ्र सुधार करने की मांग परिवहन विभाग से की है।
