शराब पीने के बाद खेली ताश, 10 गिरफ्तार….. श्रीडूंगरगढ़ से ख़बर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2019। बचपन मे एक कहानी के माध्यम से हम सभी ने यह सुना होगा की शराब सब दुर्गुणों की जननी है। ओर यह सुना हुवा ही देखा गया गुरुवार की देर रात को घुमचक्कर स्थित मिलन होटल में। इस होटल की पहली मंजिल पर बार संचालित होती है दूसरी मंजिल पर कमरे बने हुए हैं। गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे इन कमरों में सामूहिक रूप से ताश पर जुआ खेलने की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने यहां छापा मारा तो 9 जने जुआ खेलते मिले। जुआ खेलने वाले ज्यादातर लोग शराब पिये हुए थे ओर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले शराब पी होगी और बाद में कमरा किराए पर लेकर ताश खेलने लगे। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की अगुवाई में पुलिस दल ने यह कार्यवाही की। जिसमे जुआ खुलवाने के आरोपी होटल संचालक प्रकाश सिंधी ओर खेलने वाले मोती ब्राह्मण, सुरेश कुमार, साबिर, यूसुफ, जयचंद, नवाब, नाजिम, इमरान, नरेश को गिरफ्तार किया है और 22010 रुपये जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को देर रात ही जमानत दे दी गयी।

आरोपों के बाद सक्रिय हुई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस, एक सप्ताह में चौथी कार्यवाही

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पिछले लंबे समय से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस पर श्रीडूंगरगढ़ की जनता द्वारा लगाए जा रहे उदासीनता के आरोपों को अब श्रीडूंगरगढ़ पुलिस झूठा साबित कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 7 दिनों में जुए सट्टे के दूसरे ठिकाने पर कार्यवाही कर यह साबित किया है कि कस्बे में ताश पत्ती पर जुआ नही खेलने दिया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गत 26 जुलाई को कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर डागा भवन में छापा मार कर जुवाघार पकड़ा था ओर 13 लोगो को ताश पर जुआ खेलते गिरफदार किया था। इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर पर भी सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ भी 2 कार्यवाही कर 3 लोगो को पकड़ा गया था। और अब 1 अगस्त की रात को मिलन होटल पर कार्यवाही कर 10 लोगो को पकड़ा गया है। इस सप्ताह में जुए सट्टे के खिलाफ पुलिस ने 4 कार्यवाही की है।