श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2019। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के आम निवासियों के लिए नासूर बने होटलों में अवैध रूप से चल रहे बार पर अंकुश लगने की उम्मीद सोमवार को कस्बेवासियों को जगी। जब बीकानेर से आबकारी थाने का विशेष दल यहां नेशनल हाईवे स्थित मूमल होटल पर दबिश दी। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय से पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को कस्बे एवं नेशनल हाईवे पर स्थित विभिन्न होटलों मे शाम होते ही अवैध रूप से बार संचालित होने की शिकायतें बार बार की थी। ऐसे में कई शिकायतों के बाद सोमवार को आबकारी विभाग हकरत में तो आया लेकिन यहां भी पूरी कार्यवाही सार्वजनिक नहीं करने से हर कोई मामला सेट करने होने का अनुमान लगा रहा है। आबकारी टीम सोमवार शाम करीब छह बजे होटल पहुंची व तेज गति से गाड़ी रोक कर दौड़ाते हुए वर्दी में आबकारी पुलिस जवानों का होटल में घुसने से आस पास सनसनी फैल गयी। होटल के आस पास लोग एकत्र हो गए। आबकारी पुलिस ने होटल अंदर से बंद कर दिया एवं ना किसी को अंदर आने दिया व ना ही किसी को बाहर जाने दिया। अंधेरा होने के बाद भी होटल की लाईटें भी नहीं जलाई गई। दो घंटे से भी अधिक समय तक होटल में रहने के बाद करीब 8.15 बजे आबकारी पुलिस के अधिकारी एवं जवान होटल से निकले एवं तेज गति से गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए। इस संबध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास भी किया गया लेकिन आबकारी कार्मिकों ने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी व तेज गति से गाड़ी लेकर रवाना हो गए। होटल में अवैध शराब मिली ही नहीं या मिलने के बाद भी मामला सेट हुआ यह तो अभी कोई नहीं कह सकता लेकिन आबकारी जवानों द्वारा होटल बंद कर कार्यवाही करने एवं रवानगी के समय किसी भी मीडियाकर्मी को कोई जानकारी नहीं देने के कारण पूरे कस्बे में यही चर्चा फैल गई कि मामला सेट हो गया। लेकिन कस्बेवासियों को इंतजार है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में चल रहे ऐसे अवैध होटल व बार पर पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग का शिकंजा और कसे व कस्बे के युवा अवैध शराब के चंगुल से बच सके।
